Tuesday, December 23, 2008

मोहाली टेस्ट ड्रॉ रहा , टीम इंडिया ने सीरीज 1-0 से जीत लिया!


मोहाली में चल रहा भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच आज बिना किसी नतीजे के ड्रॉ हो गया। दो टेस्ट मैचों की यह सीरीज भी भारत के नाम रही। और मेहमान टीम को किसी भी मैच को जितने का मौका नही दिया। भारत ने दो टेस्ट मैच सीरीज का पहला मैच चेन्नै में 6 विकेट से मिली जीत से सीरीज पर फतह हासिल की। लगातार दुसरे टेस्ट सिरीज़ मेमैन ऑफ सीरीजका खिताब जहीर खान को मिला और दोनों पारियों में अछा स्कोर करने वाले गौतम गंभीरमैन ऑफ मैचसे नवाजे गए। आज सुबह भारत की ओर से कल के नाबाद बल्लेबाज़ युवराज और गंभीर ने तेज शुरुआत करते हुए लंच से पहले टीम इंडिया को मेहमान टीम पे 360 रनों से अधिक की बढ़त दिलाई। फ़िर भी हमारे कप्तान और टीम को जीत से जायदा दोनों बल्लेबोजो का शतक बनने का मौका दिया और टीम इंडिया के कप्तान धोनी ने लंच के बाद भी बल्लेबाजी करना अछा समझा लेकिन लंच के बाद युवराज 86 रन पर रन आउट हो गए।

युवराज
ने अपनी इस आतिशी पारी में 6 चौके और 4 छक्के भी लगाये। भारतीय पारी का स्कोर आगे बढ़ाने उसके बाद ख़ुद कप्तान आए मगर कप्तान धोनी बिना खाता खोले पनेसर की गेंद पर उन्हीं को कैच दे बैठे उसके बाद एक ही टेस्ट के दोनों और अपने चौथे टेस्ट शतक की तरफ बढ़ रहे गंभीर 3 रन से चूक गए।
भारत
का आखिरी स्कोर 251/7 रहा जवाब में मेहमानों ने के लिए खेलना मुनासिब समझा और दिन के ख़तम होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान के 6 3 रन बनाये और टेस्ट ड्रॉ को करा लिया

Monday, December 22, 2008

मोहाली में भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन!


मोहाली में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भी खेल खराब मौसम के कारण लगभग डेढ़ घंटे के विलंभ से शुरू हुआ। मैच शुरू होने के पहले सीजन में ही मेहमान टीम कुछ देर के अंदर ही 302 रनों पर सिमट गई। सुबह मेहमान टीम ने महज सात गेंदों के अंदर ही सिर्फ़ एक रन बनाये और अपने दो विकेट गंवा दिए थे। आज सुबह इंग्लैंड ने अपने आखिरी के 4 विकेट गंवा कर सिर्फ 20 रन ही बना सका।

भारत
ने अभी भी मेहमानों पर 285 रनों की लीड बना रखी है। आज की सुबह पूरी तरह भज्जी के नाम रही। हरभजन सिंह ने आज 3 विकेट लिया और इंग्लैंड की टीम को बढ़त घटाने नही दिया। जवाब में भारत ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करते हुए विकेट के नुकसान पर१२५ रन बना लिए हैं।

वीरेंदर सहवाग ने महज 17 रन बनाए और वो रन आउट हो गए। पिछली पारी की तरह वो अभी भी कुछ खाश कमाल नहीं दिखा सके और बिना खाता खोले ही पविलिअन लौट गए थे। मगर पहली पारी मे शतक बनने वाले राहुल द्रविड़ फिर से असफल रहे और बिना खाता खोले ही वो भी वापस पविलिअन लौटे। उसके बाद पिच पर आए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने भी सिर्फ़ 5 रन बनाए और ऐंडरसन की गेंद आउट हो गए।

पिछली
पारी के शतक बनने वाले गंभीर ( 44 ) और युवराज सिंह (39) ने टीम इंडिया की बढ़त को और बढ़ाने मे लगे हैं। भारत ने अभी तक 285 रन की बढ़त ले ली है।

Sunday, December 21, 2008

ऑस्ट्रेलिया का ढलता सूरज!


एक पुरानी कहावत है दिन कभी भी हमेशा एक जैसे नही होते ये बात आज ऑस्ट्रेलिया पे लागु होती है। एक बार फ़िर से दिन बदलने लगे है और अजेय कहे जाने वाले ऑस्ट्रेलिया टीम को आज कल हार का करवा स्वाद भी लेना पड़ रहा है। भारतीये दौरे पर मिली करारी हार को अभी कंगारू भुला भी नही पाए थे के अब पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के पहले टेस्ट मैच को साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से हरा कर ये संदेश दे दिया के ऑस्ट्रेलिया का सूरज अब ढलने लगा है।

साउथ
अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कप्तानी पारी खेली और एक शानदार शतक बना कर जीत की आश जगाई कप्तान ने ख़ुद 108 रन बनाये और और एबी डिविलियर्स (106 ) की खुबसूरत शतक की बदौलत से साउथ अफ्रीका ने सिरीज़ के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की और सिरीज़ में बढ़त बना ली। दुनिया की सब से तेज़ कहे जाने वाले पिच पर्थ पे साउथ अफ्रीका को जीत के लिए चौथी पारी में 414 रनों की जरूरत थी जिसे उन्होंने सिर्फ़ 4 विकेट खोकर ऑस्ट्रेलिया का मुहतोड़ जवाब दिया

ऑस्ट्रेलिया
के ही ख़िलाफ़ वेस्ट इंडीज़ ने 418 रन बना कर चौथी पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाया था अब साउथ अफ्रीका का यह स्कोर(414) टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी पारी में रन का पीछा करते हुए किसी टीम का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

मोहाली में भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन!


मोहाली मैं भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच का आज तीसरे दिन खराब मौसम के वजह से करीब एक घंटे की देरी से शुरू हुआ। भारत का विशाल स्कोर 454 रनों की पहार जैसे स्कोर की चुनौती का सामना करने के लिए उतरी मेहमान टीम इंग्लैंड को दो शुरुआती झटके लगे।

ओपनर स्ट्रॉस जिसने आखिरी टेस्ट में दोनों पारियों में शतक बनाया था वो और बेल सस्ते में आउट हुए। दिन की शुरुवात ज़हीर ने किया और पारी के पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर स्ट्रॉस को खाता खोले ही बिना अपना शिकार बना लिया। उसके अगले ही ओवर में इशांत शर्मा ने बेल को 1 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर मेहमान टीम को दूसरा झटका दे दिया।

उसके बाद मेहमान टीम को संकटदायक स्थिति से निकालने हुए दुसरे ओपनर कुक और कप्तान पीटरसन ने इंग्लैंड को 100 के पार पहुंचाया। कुक ने 50 रन बनाए और वो भी जहीर की गेंद पर एलबीडब्लयू हो गए। इस पारी के दौरान कुक ने 8 चौके भी लगाये। उसको जहीर ने अपना दूसरा शिकार बनाया।

अभी तक पिच पर कप्तान पीटरसन(106) और फ्लिंटॉफ(36) ने मोर्चा संभाला है , कप्तान पीटरसन ने कप्तानी पारी खेली और अपना 15वां शतक बनाया। इस दौरान मेहमान टीम के कप्तान ने 14 चौके भी लगाये और इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 2 11 रन पहुँचाया।

Saturday, December 20, 2008

मोहाली में भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन!


मोहाली में भारत-इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट का दूसरे दिन आज निर्धारित समय से आधे घंटे पहले शुरू हुआ, क्योंकि पहले दिन का खेल खराब रोशनी के कारण करीब एक घंटे पहले ही खत्म हो गया था। आज दुसरे दिन गंभीर और द्रविड ने लंच तक कोई और नुक्सान नही होने दिया और स्कोर ३०२ तक ले गए. दोनों ने 314 रनों की अहम साझेदारी कर भारत को बड़े स्कोर की ओर पहुंचाया। कल के अपने स्कोर १०६ से आगे खेलते हुए गंभीर शानदार 179 रन बनाये और स्वान की गेंद पर कुक के हाथों लपके गए। अपनी इस शानदार १७९ रन की पारी जो ३४८ गेंदों में बनी थी के दौरान उन्होंने 25 चौके और एक छक्का भी लगाया।

आज का दिन राहुल द्रविड़ के लिए खाश रहा और उसने अपने टेस्ट करिअर की 26वीं सेंचुरी बना कर फिर यह दिखाया है कि उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है और ये दिवार आज भी दिवार हैकुछ आखिरी पारियों से असफल रह रहे द्रविड़ को ख़ुद भी ये लगने लगा था के एक अछा स्कोर ही उसको फ़िर से वही पुराना द्रविड़ बनाएगाअपने इस लाज़वाब सेंचुरी के दौरान उन्होंने 261 गेंदों का डट कर सामना किया और 13 शानदार चौके भी लगाए। अपनी इस १३६ रन की पारी में राहुल ने कुल ३२८ गेंद खेले और 19 चौके लगाये

राहुल द्रविड़ आखिरी 8 महीनों में टेस्ट मैंचों में कोई सेंचुरी नहीं लगा पाए थे और उनका आखिरी शतक मार्च 2008 में चेन्नै में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनी थी। उस टेस्ट मैच में द्रविड़ ने 111 रन बनाए थे।

Followers

Text

  ©Template by Dicas Blogger.