लाइव स्कोर ३८ आईपीएल मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स के बिच पोर्ट एलिजाबेथ से!
मुंबई इंडियंस अपने लगतार हार से परेशां और निराश है। एक और हार के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की सारी उम्मीदें ध्वस्त हो जायेंगे। मुंबई इंडियंस को जहां लगातार तीन हार के बाद एक अदद जीत का इंतजार मे है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स भी पिछले मैच को याद करते हुए अब की भी जीत के साथ पॉइंट टेबल के टॉप फॉर में पहुंचना चाहेंगे।
आईपीएल-2 खराब शुरुआत के बाद रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने भी अपनी जीत की लय पकड़ ली है और अन्तिम चार में जगह बनाने की दावेदार है। राजस्थान रॉयल्स के हाथों आखिरी मैच मे करारी हार के बावजूद भी नए कप्तान अनिल कुंबले की अगुआई वाली बेंगलुरु की टीम पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर है।
सचिन तेंडुलकर अपनी टीम के सफल बल्लेबाजों की फेरहिस्त में शुमार हैं, जिन्होंने आठ मैचों में 32.28 की औसत से 226 रन बनाए हैं और उनसे ज्यदा उनके टीम के लिए जेपी डुमिनी (238) ने ही रन बनाये है। मगर हमें ये भी याद रखना चाहिए के आखिरी के 5 इनिंग्स मे सचिन ने महज 63 रन ही बनाये है जबकि पहले 3 इनिंग मे 163 रन बनाये थे।
0 comments:
Post a Comment