Monday, February 15, 2010

भारत विशाल बढ़त की ओर।


मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस् मैच के तीसरे दिन लंच तक मेजबान भारत ने 431 रन बना लिए है। और अब टीम इंडिया एक विशाल बढ़त की तरफ देख रहा है जहाँ से वो ये टेस्ट जीत सके और अपना बादशाहत बचा सके।

भारत ने अब तक 6 विकेट की नुक्सान पे 461 रन बना लिए है और अब मेहमान टीम की कुल बढ़त 165 रनों की हो गयी है।

वैसे दूसरे दिन का खेल खत् होने तक भारत ने पांच विकेट के नुक्सान पे 342 रन बना लिये थे। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 165 और सचिन तेंदुलकर ने 106 रनों की शानदार पारी खेली। दुसरे दिन का खेल खत् होने तक वीवीएस लक्ष्मण 9 और नाइटवॉचमैन अमित मिश्रा एक रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। एक समय तक तो भारत का स्कोर दो विकेट पर 331 रन था, लेकिन अंतिम छह ओवरों 5 रन दे कर तीन विकेट हासिल कर दक्षिण अफ्रीका ने मैच को बराबरी पर ला दिया था।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में सोमवार को यहाँ अपनी 106 रन की शानदार पारी के दौरान स्वदेश में छह हजार रन पूरे करने के साथ लगातार चार मैच में शतक जमाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने उनसे पहले ये कारनामा सुनील गावस्कर राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर ने ही ये रिकॉर्ड बनाये थे।










0 comments:

Followers

Text

  ©Template by Dicas Blogger.