ट्रिपल सेंचुरी से चूके वीरेंद्र सहवाग!
भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैच श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन जिस रिकॉर्ड की पूरा हिन्दुस्तान इंतज़ार कर रहा था वो महज सात रन से नही बन पाया। आज जब तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो सहवाग 284 रन पर थे। और उन्हें सिर्फ़ 16 रन की और दरकार थी इतिहास बनने के लिए। वो इतिहास जो ना लारा बना पाए ना ही डोनाल्ड ब्रेडमेन जैसे दिगज ही ये रिकॉर्ड बना पाए थे। आज आते ही सहवाग ने जिस विश्वास के साथ बैटिंग शुरू की थी लग रहा था कि कुछ ही देर में वह ट्रिपल सेंचुरी बना लेंगे और इतिहास रच देंगे। मगर अफ़सोस के सहवाग जब 293 पर पहुंचे, तभी मुरली की एक बॉल पर वह गलत शॉट खेल गए और मुरली ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की। और इस तरह से सहवाग अपनी तीसरी ट्रिपल सेंचुरी और एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने से चूक गए।
कुछ और बल्लेबाज़ है जो 290 तक तो आए थे मगर तिहरा शतक बनाने से चुक गए।
MD Crowe (NZ) 299
V Sehwag (India) 293
IVA Richards (WI) 291
RR Sarwan (WI) 291
वैसे जहाँ तक मुझे याद है दो और नाम होने थे मगर रिकॉर्ड ना होने के वजह से वो नाम मै शामिल नही कर पा रहा हूँ ...
0 comments:
Post a Comment