Thursday, December 3, 2009

ट्रिपल सेंचुरी से चूके वीरेंद्र सहवाग!


भारश्रीलंकबीच तीन टेस्ट मैच श्रृंखला तीसरअंतिटेस्मैच के तीसरे दिन जिस रिकॉर्ड की पूरा हिन्दुस्तान इंतज़ार कर रहा था वो महज सात रन से नही बन पाया। आज जब तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो सहवाग 284 रन पर थे। और उन्हें सिर्फ़ 16 रन की और दरकार थी इतिहास बनने के लिए। वो इतिहास जो ना लारा बना पाए ना ही डोनाल्ड ब्रेडमेन जैसे दिगज ही ये रिकॉर्ड बना पाए थे। आज आते ही सहवाग ने जिस विश्वास के साथ बैटिंग शुरू की थी लग रहा था कि कुछ ही देर में वह ट्रिपल सेंचुरी बना लेंगे और इतिहास रच देंगे। मगर अफ़सोस के सहवाग जब 293 पर पहुंचे, तभी मुरली की एक बॉल पर वह गलत शॉट खेल गए और मुरली ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की। और इस तरह से सहवाग अपनी तीसरी ट्रिपल सेंचुरी और एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने से चूक गए।

कुछ और बल्लेबाज़ है जो 290 तक तो आए थे मगर तिहरा शतक बनाने से चुक गए।
MD Crowe (NZ) 299
V Sehwag (India) 293
IVA Richards (WI) 291
RR Sarwan (WI) 291

वैसे जहाँ तक मुझे याद है दो और नाम होने थे मगर रिकॉर्ड ना होने के वजह से वो नाम मै शामिल नही कर पा रहा हूँ ...

Read more...

Wednesday, December 2, 2009

लाइव स्कोर कार्ड दूसरा दिन तीसरा टेस्ट श्रीलंका वेर्सेस भारत


भारश्रीलंकबीच तीन टेस्ट मैच श्रृंखला तीसरअंतिटेस्मैमेमेहमाटीम श्रीलंका श्रृंखला में पहली बार टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। पहलदिखेखत्होनक श्रीलंका ने तिलकरत्ने दिलशान की शानदार सेंचुरी और थरंगा परानविताना के फिफ्टी के मदद से दिन के ख़तम होने तक बल्लेबाजोविकेखोकर 366 बनलिहैं

अब भारत मेहमान टीम के बचे हुए दो विकेट ले कर उनकी पारी जल्द से जल्द ख़तम कर ठोस शुरुआत करना चाहेगा। वैसे भी ये ये टेस्ट का मैच सचिन के साथ वीरू और वैरी वैरी स्पेशल लक्ष्मण के लिए बेहद खास है , क्योंकि सचिन तेंदुलकर को टेस्ट क्रिकेट में 13000 रन का रेकॉर्ड पूरा करने के लिए महज 83 रनों की जरूरत है। अब तक सचिन ने 161 टेस्टों 12917 रन बनाये है अगर मास्टर बलास्टर ने इस मैच में अपनी फिफ्टीज लगाई तो वो फिफ्टी की सेंचुरी जमा सकते है और साथ ही वो अगर एक भी विकेट लेते है तो इंटरनेशनल क्रिकेट मे अपना 200 वां विकेट भी ले सकते हैं।

वैरी वैरी स्पेशल लक्ष्मण ने अभी तक 107 टेस्टों में 6855 रन बनाये हैं और वह 7000 रन पूरे करने से 145 रन दूर है। हो सकता है कुछ लोगो को ये रन ज्यदा लगे मगर जिसने भी कोलकता टेस्ट देखा होगा उनके लिए ये रन बड़े नही है। वीरेंदर सहवाग ने टेस्ट मैच मे अब तक 71 टेस्ट मैच मे 5955 रन बनाये है और उन्हें भी 6000 रन के लिए महज 45 रन की जरुरत है।



Read more...

Tuesday, December 1, 2009

लाइव स्कोर कार्ड पहला दिन तीसरा टेस्ट श्रीलंका वेर्सेस भारत


कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में जब सीरिज मे आगे चल रही टीम इंडिया कल श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में मैदान पर उतरेगी, तो उसका लक्ष्य सीरीज में 2-0 की जीत के साथ श्रीलंका का भारत मे पहले टेस्ट जीत का सपना तोड़ने का होगा। साथ ही साथ अगर भारत ये तीसरा टेस्ट जितने मे कामयाब होता है तो वो आईसीसी टेस्ट रैकिंग में पहले नम्बर पे आ जाएगी।

कल
के मैच मे अगर भारत के लिए कुछ बुरा है तो वो है सलामी बल्लेबाज़ गंभीर की कमी, तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में फॉर्म में चल रहे ओपनर गौतम गंभीर के बिना ही टीम इंडिया मैदान मे उतरेगा, जिन्होंने लगातार चार टेस्ट मैचों में सेंचुरी जड़ी हैं । टीम इंडिया के लिए राहुल ने भी सीरीज मे दो शतक लगाया है और सचिन के साथ साथ वीरू और युवी का बल्ला भी चल रहा है तो माहि के लिए गंभीर का ना रहना उतना चिंता का विषय नही होना चाहिए।

देखा जाए तो श्रीलंका के लिए
सीरीज का शुरुवात ही सबसे अछा था जब पहले टेस्ट के पहले ही दिन वो भारत के चार विक्केट सस्ते मे ले गए थे उसके बाद से अब तक वो कुछ खाश करते नही दिखे है और ना ही मुरली और मेंडिस ही कुछ खाश कर सके है। कुल मिला कर देखे तो तीसरे टेस्ट से पहले तक तो श्रीलंका का मनोबल गिरता ही दिख रहा है।




Read more...

Followers

Text

  ©Template by Dicas Blogger.