Wednesday, December 2, 2009

लाइव स्कोर कार्ड दूसरा दिन तीसरा टेस्ट श्रीलंका वेर्सेस भारत


भारश्रीलंकबीच तीन टेस्ट मैच श्रृंखला तीसरअंतिटेस्मैमेमेहमाटीम श्रीलंका श्रृंखला में पहली बार टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। पहलदिखेखत्होनक श्रीलंका ने तिलकरत्ने दिलशान की शानदार सेंचुरी और थरंगा परानविताना के फिफ्टी के मदद से दिन के ख़तम होने तक बल्लेबाजोविकेखोकर 366 बनलिहैं

अब भारत मेहमान टीम के बचे हुए दो विकेट ले कर उनकी पारी जल्द से जल्द ख़तम कर ठोस शुरुआत करना चाहेगा। वैसे भी ये ये टेस्ट का मैच सचिन के साथ वीरू और वैरी वैरी स्पेशल लक्ष्मण के लिए बेहद खास है , क्योंकि सचिन तेंदुलकर को टेस्ट क्रिकेट में 13000 रन का रेकॉर्ड पूरा करने के लिए महज 83 रनों की जरूरत है। अब तक सचिन ने 161 टेस्टों 12917 रन बनाये है अगर मास्टर बलास्टर ने इस मैच में अपनी फिफ्टीज लगाई तो वो फिफ्टी की सेंचुरी जमा सकते है और साथ ही वो अगर एक भी विकेट लेते है तो इंटरनेशनल क्रिकेट मे अपना 200 वां विकेट भी ले सकते हैं।

वैरी वैरी स्पेशल लक्ष्मण ने अभी तक 107 टेस्टों में 6855 रन बनाये हैं और वह 7000 रन पूरे करने से 145 रन दूर है। हो सकता है कुछ लोगो को ये रन ज्यदा लगे मगर जिसने भी कोलकता टेस्ट देखा होगा उनके लिए ये रन बड़े नही है। वीरेंदर सहवाग ने टेस्ट मैच मे अब तक 71 टेस्ट मैच मे 5955 रन बनाये है और उन्हें भी 6000 रन के लिए महज 45 रन की जरुरत है।



0 comments:

Followers

Text

  ©Template by Dicas Blogger.